मुंबई सहित 18 राज्यों में 11 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, दिखेगी मानसून की सक्रियता, जाने IMD का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में लगातार मौसम में बदलाव (Today weather) देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में कहीं भारी बारिश से स्थिति बनी हुई है। वहीं देहरादून झमाझम बारिश (rain) का दौर देखने को मिल रहा है। इधर IMD के मुताबिक मुंबई में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बिहार झारखंड में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

इधर दिल्ली में भी बौछार देखने को मिल सकती है। शनिवार से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके लिए आसमान में बादल घिरे रहेंगे। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi