हाईकोर्ट ने कर्मचारी को दी राहत, 90 दिन में होगा ब्याज सहित एरियर्स का भुगतान, मिलेगा तृतीय क्रमोन्नति का लाभ

employees news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हाई कोर्ट (high court) ने एक बार फिर कर्मचारी (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण सुनवाई पर निर्देश के साथ याचिका का पटाक्षेप कर दिया। वही 90 दिन के भीतर कर्मचारी को तृतीय क्रमोन्नति (promotion) के लाभ सहित एरियर्स (arrears) और ब्याज (interest)  के भुगतान के निर्देश दिए हैं।दरअसल जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा तृतीय क्रमोन्नति के लाभ मामले में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकल पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता ने दलील पेश की।

इस दौरान याचिकाकर्ता कटनी निवासी श्री प्रकाश पांडे की ओर से वकील शंकर प्रसाद सिंह ने पक्ष रखा। पक्ष रखते हुए अधिवक्ता ने बताया कि याचिकाकर्ता की नियुक्ति 1994 में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर हुई थी। 1990 में व्याख्याता के पद पर उनकी पदोन्नति दी गई जबकि 2012 में उन्हें प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया। 30 मई 2015 को सेवानिवृत्त हुए बावजूद इसके उन्हें तृतीया क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi