MP पंचायत चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, सामने आया विवेक तंखा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

पंचायत चुनाव

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई है। इसी बीच पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई हो रही है। ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर से सभी जगह याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हो रही है। वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) जबलपुर,  ग्वालियर बेंच में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

दरअसल याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को इस तरीके से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हाईकोर्ट में पंचायत चुनावों को लेकर स्टे देने से इनकार कर दिया है। वहीं हाईकोर्ट में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद याचिकाकर्ता के वकील विवेक तंखा का बड़ा बयान सामने आया है। विवेक तंखा ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश को जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi