IBPS RRB 2021 Result : Officers परीक्षा के रिजल्ट जारी, यहां करें डाउनलोड

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। IBPS ने रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank) के officer भर्ती परीक्षा की फाइनल परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार IBPS RRB परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और पासवर्ड सहित जन्मतिथि के साथ लॉगइन क्रैडेंशियल्स चेक कर रिजल्ट प्राप्त कर सकें। परीक्षा के लिए अलग-अलग पदों पर हुए एग्जाम के नतीजे भी अलग-अलग दिन जारी किए गए थे। जिसके बाद अब फाइनल लिस्ट जारी की गई है।

 MP College : ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर विभाग की बड़ी तैयारी, शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

बता दे कि IBPS RRB officer परीक्षा दिसंबर 2021 में डाउनलोड की गई थी। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी-एक्स कार्यालय सहायकों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं।  आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार परिणाम 31 जनवरी, 2022 तक उपलब्ध होंगे।

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • पृष्ठ को नीचे स्क्रॉल करें और पृष्ठ के बाईं ओर ‘सीआरपी आरआरबी’ पर क्लिक करें
  • अब, ‘सामान्य भर्ती प्रक्रिया – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चरण X’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा
  • ‘सीआरपी आरआरबी-एक्स के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का अपना परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • खुलने वाले पृष्ठ पर, स्क्रीन के दाईं ओर लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या डीओबी दर्ज करें।
  • ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें और परिणाम जांचें।

IBPS RRB officer exam के लिए कट-ऑफ अंक अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग जारी किए जाते हैं। हालाँकि, कट-ऑफ को फिर से विभिन्न आरक्षण श्रेणियों में भी विभाजित किया गया है। उच्चतम कट-ऑफ अंक 80.88 है, जिसके बाद ये 80.35 रहा है। हालांकि, सामान्य वर्ग के लिए सबसे कम कट-ऑफ 55.57 देखी गई है।

Result Link 

https://ibpsonline.ibps.in/rrbsoaxmay21/resoe_dec21/login.php?appid=e03cfe8a646b5485b0453d2321ca1b08


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News