MP News : अधिकारी-कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आदेश जारी, लगी पाबंदी

Kashish Trivedi
Published on -
Govt employee news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल नगरीय निकाय चुनाव (urban body)-पंचायत चुनाव (panchayat election) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इन तैयारियों के बीच बीते दिनों कलेक्टर (collectors) की बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा सभी शासकीय सेवकों के लिए बड़ी निर्देश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह के जारी निर्देश के मुताबिक बिना किसी सक्षम स्वीकृति के कोई भी शासकीय सेवक मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। दरअसल अपर कलेक्टर अभय बेडेकर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र भेज दिया गया। इसके मामले में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के मुताबिक निकट भविष्य में नगर निकाय-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।

 Bhopal : जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा, संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री नरोत्तम को सौंपा ज्ञापन, पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग

निर्वाचन 2022 की तैयारियों के बीच में भी विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मामले में निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण भी शीघ्र लागू किया जाएगा। जिसके बाद शासकीय सेवक को निर्देश दिया गया है कि बिना किसी सेक्शन स्वीकृति के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। वहीं जिस विभाग में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो रहे हैं। वहां भी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि निर्वाचन संबंधित जारी सभी आदेश प्राप्त करने के बाद प्रत्येक कार्यालय में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय को भी इस मामले में जानकारी सूचित की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधित कार्य होते रहे और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए। निर्वाचन संबंधित सभी आदेश तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News