रांची, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षकों-सहायक प्रोफेसर्स (Teachers-Assistant Professor) के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल उनके नवीन वेतनमान (Employees New pay scale) और ग्रेड पे (Grade pay) को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत अल्पसंख्यक विद्यालय और सामान्य सहायता प्राप्त विद्यालय में अब सहायक आचार्य भर्ती किए जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। वहीं नियुक्तियों में उन्हें 5200 से 20200 का वेतनमान और 2400 ग्रेड पे उपलब्ध कराया जाएगा।
हालाकि इससे पहले शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हुई अधिसूचना में सहायक आचार्यों के लिए 9300 से ₹34800 के वेतनमान देने की बात कही गई थी लेकिन अब सहायक आचार्यों को 5200 से ₹20200 का ही लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
सहायक आचार्य के लिए बड़े वेतनमान में की गई कटौती के लिए घोषणा के 1 दिन बाद ही प्राथमिक शिक्षक निदेशालय द्वारा शुद्धि पत्र जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि गैर सरकार सहायक प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूल और सामान्य सहायता प्राप्त स्कूलों में सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। जिसके लिए उन्हें इस नवीन ग्रेड पे के मुताबिक ही वेतन का लाभ दिया जायेगा।
वहीं राज्य में सहायक अध्यापकों को 2 महीने से मानदेय का लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया है। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा लगातार मानदेय भुगतान की बात करें कोई सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस मामले में कर्मचारी संघ का कहना है कि यदि 11 सितंबर से पहले मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।