MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. पटरी पर दौड़ेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, कई के समय में बदलाव

Written by:Kashish Trivedi
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. पटरी पर दौड़ेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, कई के समय में बदलाव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के हर राज्य द्वारा कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown) लगा दिए गए थे। अब धीरे-धीरे अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही कोरोना केसों में भी कमी देखी जा रही है। जिसके बाद रेलवे (indian railways) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल रेलवे (railway) द्वारा बीते कई दिनों से कई ट्रेनें (trains) रद्द कर दी गई थी। जिसके संचालन पर सहमति बन गई है। कई ट्रेनें दोबारा पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर को देखकर सारी पैसेंजर ट्रेन (passengers train) को रद्द कर दिया गया था। जिसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। इन पैसेंजर ट्रेन के चलने का सबसे बड़ा फायदा पूर्वी और मध्य क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा। इन ट्रेनों को 5 जून से दोबारा शुरू किया जाएगा।

Read More: MP School: मप्र में 15 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, मंत्री ने बताया- कब खुलेंगे स्कूल

वही इन सभी ट्रेनों के समय और मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होंगी। वहीं जिन 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को सहमति मिली है। उसमें दरभंगा हरिनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल (05591), दरभंगा झंझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (05579), झंझारपुर दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल (05580), राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल, दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल, गया क्यूल गया पैसेंजर, वैशाली-सोनपुर वैशाली पैसेंजर स्पेशल, सोनपुर कटिहार मेमो पैसेंजर स्पेशल, कटिहार-समस्तीपुर मेमो पैसेंजर स्पेशल, सोनपुर छपरा मऊ पैसेंजर स्पेशल सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिलदारनगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को सहमति मिली है।

इससे पहले भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया था और कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किए हैं। उत्तर रेलवे ने जयपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है जबकि पूर्वी रेलवे और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है। दरअसल रेलवे ने जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 जून से लागू हो चुका है। वहीं हावड़ा-नई जलपाईगुड़ी शताब्दी ट्रेन को भी रद्द किया जा चुका है। इसके अलावा अलीपुरदुआर जंक्शन दिल्ली जंक्शन -अलीपुरद्वार जंक्शन-स्पेशल एक्सप्रेस को भी 1 जून से रद्द कर दिया गया है।