शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। सहारा इंडिया कंपनी (SAHARA India company) की कोऑपरेटिव सोसायटीयो (cooperative societies) के द्वारा प्रदेश के लाखों लोगों का अरबों खरबों रुपया वापस न लौटाने का मामला गर्माता जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को शिवपुरी जिले में सहारा के पीड़ित निवेशक (SAHARA investors) मिले और पैसा वापसी के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
SAHARA से पैसा वापस दिलाने के लिए अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) ग्वालियर चंबल संभाग में लोगों की आस बनते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले मुरैना जिले के हजारों निवेशकों ने सिंधिया से मुरैना और दिल्ली जाकर मुलाकात की थी और उनसे अंबाह, पोरसा, जोरा, कैलारस और दिमनी के हजारों सहारा निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया कंपनी द्वारा वापस न लौटाने को लेकर शिकायत की थी।
पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, पेंशन नियम पर विभाग ने जारी किए आदेश, जाने नई अपडेट वरना लगेगा झटका
Scindia के कहने के बाद न केवल मुरैना की पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बल्कि सेंट्रल रजिस्टार ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब मुरैना के बाद शिवपुरी जिले के कार्यकर्ता भी सिंधिया की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। शिवपुरी के खतौरा में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया को सहारा इंडिया कंपनी से पीड़ित समस्त कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने शिवपुरी जिले के 20000 से ज्यादा निवेशकों का भुगतान वापस दिलाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सहारा इंडिया 2016 -17 से भुगतान नहीं कर रही है।
कंपनी के खिलाफ शिवपुरी में दो व पिछोर मे एक FIR दर्ज कराई गयी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है।जमाकर्ताओ ने सिंधिया से आग्रह किया है कि वे शिवपुरी पुलिस प्रशासन को आदेश करें और सेंट्रल रजिस्टार विजय कुमार से बात करें ताकि गरीब जमाकर्ताओं का भुगतान वापस मिल सके। सिंधिया ने धैर्य पूर्वक निवेशकों की समस्याओं को सुना है और उन्हें प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
MP Weather : मौसम विभाग का अलर्ट 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है हवाएं
Scindia को ज्ञापन देने गए एजेंटों का नेतृत्व नीरज शर्मा ने किया जो पिछले काफी लंबे समय से सहारा इंडिया के खिलाफ यूट्यूब पर मोर्चा खोले हुए हैं और देश भर में अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। नीरज शर्मा के नेतृत्व में ही अब 28 मई को लखनऊ में सहारा के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन होने वाला है जिसमें निवेश कर्ताओं का पैसा वापस दिलाने की पुरजोर मांग उठाई जाएगी।