जबलपुर-सागर EOW का बड़ा एक्शन, समिति प्रबंधक के घर छापेमारी, भारी मात्रा में नकद-जेवर जब्त, जांच जारी

Kashish Trivedi
Published on -

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को तड़के सुबह एक बार फिर से जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू (sagar EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल chhatarpur Eow Action में एक साथ कई जगह पर छापामार कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़, जोगा गांव गौरीहार में एक साथ सागर और जबलपुर EOW की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। जिसमें सेवा सहकारी समिति (co-operative committee) बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक (assistant manager) प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

 MP News : अन्न उत्सव आज, अधिकारियों को मिले निर्देश, लाखों हितग्राहियों को मिलेगा मुफ्त राशन का लाभ

जबलपुर-सागर EOW का बड़ा एक्शन, समिति प्रबंधक के घर छापेमारी, भारी मात्रा में नकद-जेवर जब्त, जांच जारी

जानकारी की माने तो सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से 6 गुना अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी। जिसके बाद जबलपुर और सागर EOW की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 जगह पर एक साथ छापा मारा है। इधर आरोपी सहायक समिति प्रबंधक के घर से भारी मात्रा में नकदी के अलावा आलीशान मकान, दस्तावेज, वाहन और जेवर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है

आरोपी सहायक समिति प्रबंधक पुराण सिंह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जबलपुर EOW के डीएसपी एवी सिंह द्वारा विवेचना तैयार की जा रही है। वहीं संपत्ति की जांच की जा रही है। ईओडब्ल्यू के सदस्यों की माने तो सर्च कार्रवाई के बाद संपत्ति का ब्यौरा पेश किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News