MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर वाइफ को दें ये आकर्षक गिफ्ट, घरेलू हों या कामकाजी सभी को आएंगे पसंद

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर वाइफ को दें ये आकर्षक गिफ्ट, घरेलू हों या कामकाजी सभी को आएंगे पसंद

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर पति इस पसोपेश में रहते हैं कि वह अपनी वाइफ को करवा चौथ (karwa chauth 2022) पर क्या गिफ्ट दें। पता नहीं जो गिफ्ट ले रहे हैं। वह उनको पसंद आएंगे या नहीं।हड़बड़ी और कन्फ्यूजन के चलते वह कुछ भी गिफ्ट उठा लाते हैं। इस कंफ्यूजन (confusion) से बचने के लिए हम आपको आइडिया देंगे कि आप करवा चौथ पर अपनी वाइफ के लिए क्या गिफ्ट ले सकते हैं।

कई पति गिफ्ट खरीदने के मामले में बहुत ही कच्चे रहते हैं, ऐसे पतियों को भी बताएंगे कि आप अपनी वाइफ के लिए यूनीक गिफ्ट क्या ले सकते हैं। अगर आपकी वाइफ किताबें पढ़ने के शौकीन है तो आप उन्हें अच्छा सा खूबसूरत सा कोई बुक शेल्फ गिफ्ट कर सकते हैं और उस बकशेल्फ के साथ आप अपनी पत्नी के लिए उनकी पसंदीदा किताबों का सेट भी दे सकते हैं। यह उनको काफी पसंद आएगा।

अगर आपकी पत्नी खाना बनाने की बहुत शौकीन हैं और वह स्वादिष्ट खाना बनाती हैं तो आप उनको नॉन स्टिक कुकर वेयर सेट दे सकते हैं। इंडक्शन, मिक्सी सेट, जूसर सेट और किचन से जुड़ी कोई भी चीज उन्हें लाकर दे सकते हैं।
.
आपकी वाइफ अपने घर और बाहर की भाग दौड़ में व्यस्त रहती हैं और वह अपनी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे पाती। तो, आप उन्हें हर्बल और नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। आप चाहे तो बाजार में कई अच्छी कंपनी के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं.। उनकी पसंद जानकर आप कॉस्मेटिक्स का सेट खरीद सकते हैं।

Read More : Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि

अगर आपकी वाइफ घड़ी पहनने की शौकीन हैं। तो, आप उन्हें एक अच्छी सी रिस्ट वॉच लेकर दे सकते हैं, उन्हें काफी पसंद आएगी।

अगर आपकी वाइफ को फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपनी वाइफ को एक अच्छा सा फोटोग्राफी का कैमरा दे सकते हैं। वैसे आजकल मोबाइल में फोटो खींच जाती है लेकिन फोटोग्राफी कैमरे की बात ही कुछ और रहती है। आपकी वाइफ को यह कैमरा काफी पसंद आ सकता है।

महिलाओं को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है। अगर आपकी वाइफ को ज्वेलरी पहनना पसंद है। तो, आप उन्हें इमिटेशन ज्वेलरी भी दे सकते हैं या फिर सोने चांदी की कोई ज्वैलरी भी दे सकते हैं. यह उन्हें काफी पसंद आएगी।

महिलाओं को नई नई स्टाइलिश ड्रेसेज बहुत पसंद होती हैं। आप अगर चाहें तो आपकी वाइफ की पसंद के अनुसार उन्हें कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे कि साड़ी, सलवार सूट, जींस पैंट और टीशर्ट. जो भी उनकी पसंद के कपड़े हों, आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।