Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) वेदों के समय से चली आ रही प्रचीन परंपरा है। भारत में वास्तुशास्त्र का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। घर में अगर वास्तुशास्त्र के अनुसार चीजें रखी जाएं तो परिवार में सुख समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। घर के महत्वपूर्णों कमरे जैसे बेडरूम, बच्चों का कमरा या मेहमानों के कमरे का वास्तु हो।

इसी तरह घर के डाइनिंग रूम का वास्तु करना भी जरूरी माना जाता है। जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है और खाना खाता है। किचन के बाद घर की सेहत और खुशहाली का यही सबसे बड़ा केंद्र माना जा सकता है। इसलिए इस जगह का वास्तु ऐसा होना चाहिए जिससे घर में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली आए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi