देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। खण्डवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa By-Election) के पहले ही राजनेताओं की हल चल तेज होने लगी है।लगातार सम्भावित प्रत्याशी मैदान संभाल रखा है। इसी बीच आज खण्डवा लोकसभा (khandwa loksabha) अंतर्गत आने वाली देवास जिले की बागली विधानसभा में दिवंगत सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान (nand kumar singh chauhan) के पुत्र व BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हर्षवर्धन सिंह चौहान (Harshvardhan Singh Chauhan) ने प्रवास कर पुराने कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात करि व क्षेत्र के शोकाकुल परिवारों में पहुँच कर संवेदनाए व्यक्त की।
चौहान ने अपने दिवंगत पिता की राह पर चलते हुए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने उपचुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर अब तक कोई बयान भी नही दिया है। आज उन्होंने बागली में वाग्योग चेतना पीठम पहुँच कर मुकुंदमुनि प.रामाधार जी द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पीठम के आचार्य प.कनिष्क द्विवेदी से मुलाक़ात की। ततपश्चात कोरोना कॉल में दिवगन्त हुए बागली-उदयनगर क्षेत्र के शोकाकुल परिवारो मे पहुँच कर अपनी संवेदनाए व्यक्त की। उसके पूर्व बागली भाजपा मंडल कार्यालय में अपने पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।
Read More: MP News: केंद्र सरकार ने पूरी की CM Shivraj की मांग, किसानों को होगा बड़ा फायदा
चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बागली के कार्यकर्ताओं से हमेशा सीखने को मिलता है।में नेता नही बल्कि भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता हु। राष्ट्रीय भाव ही हमारे संगठन का मूल है।हमे पार्टी की विचारधारा के साथ सभी को मिल कर संगठन को मजबूती प्रदान करनी है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष टिकेन्द्रप्रताप सिंह ने चौहान का भाजपा कार्यालय पर स्वागत किया
इस अवसर पर भाजपा नेता पोपेंद्र सिंह बग्गा,पूर्व नप अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र राठौर,अभय बड़ोला,प्रवीण चौधरी,जयदीप सिंह उदावत,सूर्यप्रकाश गुप्ता,कमल जायसवाल,जस्सू राठौर,अम्बाराम पाटीदार,रमेश जमरे,सुरेश प्रजापत,नाथू सिंह सैंधव,विपिन पाटीदार,दिनेश जाट,गोविंद यादव,सन्तोष प्रजापत,पवन राठौर,माया चौधरी,चन्दन नटेरिया,विनोद बावेल,दुलेसिंह दरबार, महेंद्र सैंधव,कृष्णा सैंधव आदि उपस्थित थे। चौहान की बढ़ती सक्रियता व मेल-मिलाप ने उनकी दावेदारी की खबरों को भी मजबूती जरूरी दी है।हालांकि इसके पूर्व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी बागली क्षेत्र का दौरा कर चुकी है।