MP पंचायत चुनाव का आखरी चरण, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, शहडोल के बुढार में चुनाव का बहिष्कार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में तीसरे और आखिरी चरण के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election third phase) के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया के लिए 39 जिलों में करीब एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाता पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 52 जनपद के 6607 ग्राम पंचायत में मतदान के प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला शहडोल के जनपद पंचायत में भी चुनाव बहिष्कार का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। बुढार के ग्राम पंचायत गोगरी के सागर टोला मतदान क्रमांक 37 में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। 2 घंटे में जाने के बाद अभी तक कुल 2 वोट डाले गए हैं। बता दे शहडोल के जनपद पंचायत बुढार में रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi