लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में देर रात बड़ी पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी (Police Administrative Surgery) हुई है। जिसमें 15 आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer) किए गए हैं। इसमें 2018 बैच के 12 आईपीएस अधिकारी को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके अलावा लखनऊ वाराणसी कानपुर के पुलिस कमिश्नर डीसीपी और एडीसीपी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट सैयद अली अब्बास को अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बना दिया गया है। जबकि सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर अंकिता शर्मा का तबादला पर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट एडीसीपी नॉर्थ अनिल कुमार यादव को नवीन तबादला देते हुए गौतम बुध नगर कमिश्नरेट का अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि मनीष कुमार शांडिल्य को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी तैनात किया गया है।
अलीगढ़ विश्वविद्यालय में तैनात रहे आईपीएस अब्दुल हमीद को डीआईजी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ की शाखा में भेजा गया है। जबकि बरेली में अपर पुलिस अध्यक्ष के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को डीसीपी कानपुर पुलिस कलेक्ट्रेट में तैनात किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद में तैनात अभिजीत आर शंकर को अप्पर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर लखनऊ तैनात किया गया है। प्रयागराज में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर तैनात किया गया है। जबकि मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर तैनात किया गया है। बनारस पुलिस कमिश्नरेट में तैनात लखन सिंह यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर तैनात किया गया है।