Thu, Dec 25, 2025

MP College: 3 विषयों में MBA कोर्स शुरु, 60 सीटें बढ़ीं, 30 अक्टूबर तक एडमिशन

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP College: 3 विषयों में MBA कोर्स शुरु, 60 सीटें बढ़ीं, 30 अक्टूबर तक एडमिशन

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education Department) ने हाल ही में महाविद्यालयों में 25 हजार सीटें बढ़ाई गई है।इसके साथ ही राज्य शासन (MP Government) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे विभिन्न महाविद्यालयों मे नए विषयों को शुरू करने की स्वीकृति दी है।इसके तहत उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में इसी सत्र से 3 विषयों में MBA पाठ्यक्रम भी शुरु किए गए है।वही BSC ऑनर्स कृषि में 60 सीटें बढ़ाई गई है। इसके तहत छात्र रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे।

यह भी पढ़े.. आज छात्रों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, खातों में राशि करेंगे ट्रांसफर

दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय (Ujjain Vikram University) में इसी सत्र से तीन विषयों में MBA पाठ्यक्रम में नवीन कोर्स एमबीए फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स और एमबीए मार्केंटिंग मैनेजमेंट शुरु किए गए है। MBA के नवीन पाठ्यक्रम वाग्देवी भवन स्थित वाणिज्य अध्ययनशाला में संचालित BBA कोर्स के साथ संचालित किए जाएंगे। विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 210 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम बार अब तक लगभग चार हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दिनांक 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।विश्वविद्यालय (MP Government College 2021) में इसी वर्ष प्रारंभ किए गए BSC ऑनर्स कृषि में सीटों की संख्या 180 से बढ़ाकर 240 कर दी गई हैं। विद्यार्थी कृषि पाठ्यक्रम में बढ़ाई गई सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर 30 अक्टूबर तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े.. MP Corona Update: 6 दिन में 60 मामले, फिर 9 नए पॉजिटिव, इन जिलों में बढ़ रहे केस

कृषि संबंधी विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थीगण कृषि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर से संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ से प्राप्त किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी देवास रोड पर स्थित विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं।

इन नए विषयों को मिल चुकी है मंजूरी

  1. राज्य शासन (MP Government)  द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे विभिन्न महाविद्यालयों मे नए विषयों को शुरू करने कि स्वीकृति प्रदान की गई है इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
  2. उज्जैन के शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र, हिंदी एवं राजनीति शास्त्र विषयों के अध्यापन को स्वीकृति दी गई है।
  3. उज्जैन के ही शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए आधार पाठ्यक्रम, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य ,अंग्रेजी साहित्य एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा बीकॉम, बीकॉम विद कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीकॉम विद टैक्सेशन के अध्यापन की मंजूरी दी गई है।
  4. भोपाल के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर कत्थक विषय पर अध्यापन प्रारंभ होगा।