भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रुक जाना नहीं योजना (MP’s Ruk Jana Nahi Scheme) के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम (10th-12th Results) की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि जून 2022 में इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (State Board of Open School Education) की वेबसाइट पर छात्र अपनी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
इस परीक्षा में 12वीं के 41 फीसद छात्र जबकि 10वीं के 23.1 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में 12वीं के 23350 छात्रों को पास घोषित किया गया है जबकि दसवीं के 17948 छात्रों ने सफलता हासिल की है। 12वीं के 23350 छात्रों में 3499 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से, 18145 छात्रों ने द्वितीय जबकि 1706 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है।
बागली : जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव आज, दोनो दलों ने की दावेदारी, ऐसी होगी प्रक्रिया
वही 10वीं के 17948 छात्रों में से 1009 छात्र ने प्रथम श्रेणी से 15042 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से और 1897 तृतीय श्रेणी से परीक्षा हासिल की है। हालांकि 10वीं में असफल हुए छात्रों का प्रतिशत अधिक है। वहीं छात्रों के लिए रुक जाना नहीं एक और परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा उनके लिए होगी, जो छात्र जून में आयोजित परीक्षाओं में सफल नहीं हो सके हैं। यह परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी।