5 लाख को मिलेगा 31 फीसद DR वृद्धि का लाभ? पेंशनर्स ने मुख्य सचिव को भेजा कानूनी नोटिस

mp pensioners pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पेंशनर्स (MP Pensioners)  लंबे समय से महंगाई राहत में वृद्धि (DR Hike) की राह देख रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी भी शासकीय कर्मचारियों (Government MP Employees) से 14 फीसद कम महंगाई राहत उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने कड़ा कदम उठाया है। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। इसके अलावा अब मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को उन्होंने कानूनी नोटिस भेजा है।

दरअसल मुख्य सचिव को भेजे गए कानूनी नोटिस में पूछा गया है कि प्रदेश के पेंशनर्स को शासकीय सेवकों से 14 फीसद कम महंगाई राहत का भुगतान क्यों किया जा रहा है। वहीं उन्हें शासकीय सेवकों की तरह 31 फीसद महंगाई राहत का लाभ कब से दिया जाएगा। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की तरफ से भेजे गए इस नोटिस की पुष्टि पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पेंशनर गणेश दत्त जोशी द्वारा की गई है। जिसमें उन्होंने वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव से सवाल करते हुए जल्द से जल्द पेंशनर्स को शासकीय सेवकों की तरह 31 फीसद महंगाई राहत उपलब्ध कराने की बात कही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi