MP : हितग्राहियों को बड़ा तोहफा, गृह मंत्री नरोत्तम ने दी 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि, कन्याओं को मिली सहायता राशि

Kashish Trivedi
Published on -
नरोत्तम मिश्रा

दतिया, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas yojana) के हितग्राहियों को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के 201 हितग्राहियों को पीएम आवास के लिए एक करोड़ पचास लाख रुपए की राशि के चेक प्रदान किए गए हैं। जिसका फायदा हितग्राहियों को मिलेगा। इसके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने कहा कि 20 मई को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 101 कन्याओं को विवाह सहायता राशि का चेक वितरित किया गया है। वहीं उन्होंने कन्याओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया के वृंदावन धाम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 201 हितग्राहियों को आवास हेतु 1 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि के चेक प्रदाय किए। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब आवासहीन को आवास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सभी पात्र आवासहीनों को 2024 तक आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को 15 अप्रैल को जन्म-दिवस होने पर राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों एवं सभी वर्गों ने पुष्पहार एवं पुष्प-गुच्छ भेंट कर जन्म-दिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi