MP में 18 से 30 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम, हितग्राहियों को उपलब्ध होगी बुनियादी सुविधा, 52 जिलों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। दरअसल अब 18 अप्रैल से मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मेले (health fair) का आयोजन किया जाएगा। सभी विकास खंड में 18 से 30 अप्रैल तक होने वाले स्वास्थ्य मेले में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पात्र लोगों का स्वास्थ्य कार्ड (health card) सहित डिजिटल मिशन से विशिष्ट पहचान पत्र (unique identity card) उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही आमजन में जागरूकता लाने से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बात की जानकारी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दी है।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव’ में प्रदेश के सभी विकासखंड पर 18 से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेलों में आम नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ, पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड, डिजिटल मिशन में विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र उपलब्ध करवाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मेलों में सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक और जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi