MP: जल्द पूरा हो सकता है Scindia का यह बड़ा सपना, कई वर्षों से प्रयास कर रहे ज्योतिरादित्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में राजनीति का केंद्र रहे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scindia) का कद BJP में जाते ही तेजी से बढ़ा है। मोदी कैबिनेट (modi cabinet) में नागरिक उड्डयन मंत्री (civil aviation minister)  का पद संभालने के साथ ही मध्य प्रदेश की राजनीति (MP Politics) में बड़ी फेरबदल की क्षमता रखने वाले सिंधिया (scindia) केंद्र में कदम रखते हुए मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई फ्लाइट को मंजूरी दी गई है। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऐसा भी सपना है जो 25 साल से अधूरा है। वही माना जा रहा है कि जल्द सपना पूरा हो सकता है।

दरअसल अपने पिता माधवराव सिंधिया (madhavrao cindia) के नाम पर बनी माधव नेशनल पार्क में बाघों के पुर्नस्थापन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। दरअसल सिंधिया द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच माधव नेशनल पार्क में बाघों को वापस बसाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से बीते दिनों किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi