MP Board: इस दिन आएंगे 12वीं के परीक्षा परिणाम! तैयारी पूरी, ऐसे करें डाउनलोड

Kashish Trivedi
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही MP Board 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कुछ कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इसी हफ्ते रिजल्ट (result) जारी किया जा सकता है।

छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार MP Board कक्षा 12 की परीक्षा के लिए करीब 8 लाख छात्रों ने पंजीकरण (registration) कराया था।चर्चाओं की माने तो मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) 12वीं की परीक्षा परिणाम 29 से 31 जुलाई के बीच घोषित किए जा सकते हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं अप्रैल में होने की उम्मीद थी लेकिन Corona महामारी की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई थी। नतीजतन छात्रों को 30:30:40 के फॉर्मूले पर पदोन्नत किया जाएगा। जो भी छात्र मूल्यांकन प्रक्रिया से नाखुश हैं। वे सितंबर में विशेष परीक्षा दे सकेंगे।

Read More: राज कुंद्रा का अश्लील फिल्मों का कारोबार, लड़कियों को साइन करने होता था ऐसा एग्रीमेंट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने बिना परीक्षा आयोजित किए कक्षा 10, 12 के छात्रों को पदोन्नत कर दिया है। एक छात्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन यूनिट टेस्ट, मिड टर्म्स/प्री-बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment) के आधार पर किया जा सकता है। तैयारी के बाद, MPBSE बोर्ड HSSC/ 12वीं के परिणाम जुलाई 2021 के चौथे सप्ताह में या उससे पहले घोषित करेगा।

पिछले साल MP Board कक्षा 12 के परिणाम 27 जुलाई को घोषित किए गए थे। 2020 में कक्षा 12 में कुल 69% छात्रों को सफल घोषित किया गया था। इस बीच 2019 में 12वीं की परीक्षा में 72.37% छात्र सफल हुए। जिसमें 2,56,226 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News