भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग (mp school education department) ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MP Board) Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए थे, मध्य प्रदेश बोर्ड MP Board के अनुसार 10वीं 12वीं परीक्षा के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट छात्र के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। 1 सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में छात्र अपने किसी विशेष विषय या सभी विषयों के लिए 10वीं के उत्तीर्ण अंक और प्रमाणित अंकसूची को ऑनलाईन अपलोड करना होगा। इसके लिए 31 अगस्त तक तारीख को बढ़ा दिया गया था।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित MP Board हायर सेकेण्डरी 10वीं और हायर सेकेण्डरी 12वीं व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में अन्य राज्य या अन्य बोर्ड के छात्रों के कक्षा 10वीं के उत्तीर्ण अंक और प्रमाणित अंकसूची को ऑनलाईन अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गयी है।
इसके पूर्व यह तिथि 7 अगस्त 2021 थी। मण्डल ने MP Board छात्र के हित में प्रमाणित अंकसूची को संभागीय कार्यालय में जमा करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 के पश्चात किसी भी छात्र के दस्तावेज प्राप्त नहीं किए जायेंगे व इनकी परीक्षा निरस्त कर दी जायेगी। साथ ही सभी संभागीय अधिकारियों को ऐसे सभी प्रकरणों के अंकों का सत्यापन और पात्रता की ऑनलाईन पुष्टि 2 सितंबर 2021 तक करने के लिए निर्देशित किया गया है।
10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा (MP Board Exam 2021) 6 सितंबर 2021 से शुरू होगी।यह परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। 10वीं की 15 सितंबर और 12वीं की 21 सितंबर चलेंगी इस परीक्षा में प्रदेश के कुल 14000 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें- www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।