भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(MP) के MP Board 10th-12th छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई। जिसके मुताबिक सत्र 2022-23 के लिए ब्लूप्रिंट (blueprint) अंक योजना में परिवर्तन लागू किया गया है। इसके साथ ही ब्लूप्रिंट को जारी कर दिया गया है।
Blueprint के तहत हाई स्कूल नियमित छात्रों के सभी विषय के मूल्यांकन 75 अंक सैद्धांतिक परीक्षा सहित 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के शामिल किए जाएंगे। 75:25 पर इस बार अंको का वितरण किया गया है। आंतरिक मूल्यांकन में 15 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट सहित पांच नंबर से मासिक परीक्षा और पांच नंबर अर्धवार्षिक परीक्षा के भी जोड़े जाएंगे।
Read More : MP Transfer : नगरीय विकास और आवास विभाग में थोकबंद तबादले, कई अधिकारी इधर से उधर, देखे लिस्ट
जबकि कक्षा 12वीं की बात करें तो मूल्यांकन व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। 80 अंक के पेपर तैयार किए जाएंगे। जबकि 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल विषयों को छोड़कर सभी विषयों में पेपर 80 नंबर का तैयार किया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए यहां पर ब्लूप्रिंट उपलब्ध कराई जा रही है।
Link
http://mpbse.nic.in/Vig_3446_3447.pdf