MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अच्छी खबर, अप्रूवल के लिए भेजा गया प्रपोजल, इस तरह मिलेगा लाभ

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आए थे। MP Board कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अब 58 न्यू सब्जेक्ट लिस्ट (subject list)  तैयार किए गए हैं। छात्र अब 58 नए विषयों की पढ़ाई करेंगे। हालांकि इसके लिए फाइनल अप्रूवल (final approval) के बाद इसे पाठ्यचर्या कमेटी के बाद प्रपोजल के लिए भेज दिया गया है। जानकारी की माने तो Approval मिलते छात्रों के लिए लिस्ट ओपन कर दी जाएगी।

सूत्रों की जानकारी की मांगे तो दसवीं में 19 स्किल बेस्ड विषयों को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा 12वीं में 39 विषयों को शामिल करने की योजना तैयार की गई है। इधर नए विषयों के साथ एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के छात्रों को ऑल राउंड डेवलपमेंट किए जाने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक सभी संस्थान को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi