भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड के छात्रों (MP Board Students) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल MP Board कक्षा 5वी और 8वीं के छात्रों की पूर्व परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए ने परीक्षा तिथि (Exam date) की भी घोषणा कर दी गई है। बता दे की परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी। जिसे 1 सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
पांचवी और आठवीं की पूरक परीक्षा (5th and 8th supplementary exam) 25 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश द्वारा वार्षिक वर्ष 2021-22 में आयोजित किए गए कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित और असफल हुए छात्रों के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए परीक्षा पहले 18 जुलाई से होने वाली थी। जिसे अब बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। हालांकि दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, फाइनल आंसर की जारी, कुल 346 पदों पर होनी है भर्ती
इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों में परीक्षा के आयोजन के लिए स्कूलों से फीडबैक मांगा गया था। हालांकि कई अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षकों के चुनावी संबंधी कार्य में शामिल होने के बाद परीक्षा को स्थगित किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के येलो और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए भी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से 1000 से अधिक केंद्र तैयार किए गए हैं। इस परीक्षा में पिछले सत्र के असफल हुए छात्र शामिल होंगे सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने के बाद उन्हें आगे की कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रदेश के करीब 3 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।