MP Board : 5वी-8वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, संशोधित दिशा-निर्देश जारी, 18 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड पांचवी और आठवीं के छात्रों (MP Board 5th-8th students) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा की तिथि (Re-exam date) की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में MP Board ने संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी करती है जो छात्रों के लिए जानना बेहद आवश्यक है।

राज्य शिक्षा केंद्र के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश के मुताबिक कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की जानी है। दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसका पालन करना छात्रों के लिए बेहद अनिवार्य होगा।

 ट्विंकल खन्ना के गाने पर डांस करती नजर आई Ranu Mondal, Video देख फैंस की बोलती हुई बंद

दरअसल एक ही परीक्षा केंद्र में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व परीक्षा में पिछली कक्षा में अनुर्तीण और अनुपस्थित रहने वाले बच्चों सहित दिव्यांग बच्चों को भी पूर्व परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा।

 MP Urban Body Election 2022 : पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में 6 जुलाई को मतदान

इसके लिए कक्षा पांचवी और आठवीं की पुनर परीक्षा के संबंध में परीक्षा केंद्रों की मैपिंग के लिए 4 जुलाई को Portal एक्टिव किये जा रहे हैं। पोर्टल एक्टिव होने के साथ ही परीक्षा केंद्र निर्धारण-mapping का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं पोर्टल के माध्यम से ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है वह कि वह राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर बनी रहे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News