MP Board: माशिमं का आदेश, जल्द तैयार हो 10वीं का परीक्षा परिणाम, शिक्षक संघ की बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने दसवीं की परीक्षा निरस्त कर दिए। इसके साथ ही साथ सभी स्कूलों को परीक्षा परिणाम तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वही दसवीं के परीक्षा परिणाम रीविजन टेस्ट, प्री बोर्ड के आधार पर तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इतना ही नहीं सभी स्कूलों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्कूल के परिणाम 3 साल के औसत परिणाम से 2 फीसद से अधिक नहीं होनी चाहिए। अब ऐसी स्थिति में दसवीं की परीक्षा परिणाम तैयार करने वाले शिक्षकों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। इस मामले में शिक्षक संगठनों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय किए गए मानक के आधार पर दसवीं के मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार करना कठिन चुनौती है। शिक्षक संगठन का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो मानक तय की है। उसके मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल की परीक्षा परिणाम औसत रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi