MP Board : इन छात्रों को लग सकता है बड़ा झटका, ये है कारण

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Board कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विशेष परीक्षा (special exam) का आयोजन किया जा रहा है। MP School में 6 सितंबर से परीक्षा शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश के कुल 14000 विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 52 जिलों में परीक्षा केंद्र (exam center) बनाए गए हैं। 14000 विद्यार्थी में से कई जिलों में विद्यार्थियों की संख्या में कमी देखी गई। हालांकि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों पर अब फेल (fail) होने का खतरा मंडरा रहा है।

दरअसल जनरल प्रमोशन से जारी हुए परीक्षा परिणाम को चुनौती देकर स्पेशल परीक्षा में आवेदन कर शामिल ना होने वाले छात्र का 1 साल खराब हो सकता है। अब उनका मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम पर आधार किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कई विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के बाद भी नाम वापस लेने का मौका दिया था लेकिन जिन छात्रों ने परीक्षा में बैठना तय किया है और फॉर्म से नामांकन वापस नहीं लिया, बावजूद इसके परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। उन परीक्षार्थियों पर अब फेल होने का खतरा मंडरा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi