MP By-Election: तारीखों के ऐलान के बाद चढ़ा सियासी पारा, निर्दलीय MLA ने की टिकट की मांग

दमोह उपचुनाव

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में उपचुनाव (MP By-election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। दरअसल प्रदेश के एक लोकसभा (loksabha) और 3 विधानसभा (assembly) सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इससे पहले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (surendra singh shera) ने टिकट (ticket) की दावेदारी की है। शेरा ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है।

खुद को टिकट का प्रबल दावेदार मानते हुए शेरा ने कहा कि कांग्रेस (congress) में टिकट के लिए उन्होंने कमलनाथ (kamalnath), दिग्विजय सिंह (digvijay singh) समेत संगठन के सभी लोगों तक अपनी बात पहुंचा दी है। वहीं अगर उन्हीं टिकट मिलता है तो वह चुनाव लड़ेंगे। शेरा ने कहा कि उन्होंने टिकट के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह से चर्चा की और वह अपनी उम्मीदवारी को प्रबल मांगते हैं। उन्होंने कहा कि खंडवा लोकसभा सीट से उनके जैसा कोई उम्मीदवार नहीं है। इसलिए उन्हें टिकट मिलनी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi