MP College : डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, सरकार ने बदले नियम, अब इस तरह मिलेगा प्रवेश

Kashish Trivedi
Published on -
mp college student

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP College पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों (MP Students) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में डिप्लोमा इंजीनियरिंग (Diploma Engineering) को लेकर शिक्षा विभाग(Technical education department) ने बड़ा फैसला लिया है। हालांकि इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली जाती थी। हालांकि अब नियम में बदलाव किया गया है।

 MP News : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिकारियों को मिले निर्देश, बढ़ेगी किसानों की आय

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मध्यप्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश कक्षा 10+2 की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे। पूर्व में प्रवेश परीक्षा (PPT) प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा की जाती थी।

 DHFL : आखिर किसने किया माल्या और नीरव मोदी से भी बड़ा बैंक फ्रॉड, कौन है वो?

बता दें कि नए शैक्षणिक सत्र से यह नियम लागू होंगे। इसके साथ ही अब छात्रों को क्या लाभ मिलेगा। इससे पहले पूर्व में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता था। जिसमें एक लंबा वक्त चला जाता था। हालांकि इसका नुकसान भी छात्रों को उठाना पड़ता था। वहीं अब नए नियम को देखते हुए छात्रों के लिए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना बेहद आसान होगा। वही इससे लाखों छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News