MP News : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिकारियों को मिले निर्देश, बढ़ेगी किसानों की आय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने किसानों की आय (MP Farmers Income) बढ़ाने के लिए नए तरीके की तैयारी शुरू करने के आदेश दिए हैं। दरअसल किसानों की आय बढ़ाने वाली बूटी की आपूर्ति में सहायक देवारण्य योजना (devarnya yojana) को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने औषधीय पौधों (medicinal plants) की खेती के लिए समय अनुकूल है। इसके साथ ही इसके प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए हैं। जिसके बाद सक्षम स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किसानों को चिन्हित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि औषधीय पौधों की खेती, किसानों के लिए लाभदायक है। बदलती वैश्विक परिस्थितियों और स्वास्थ्यगत आवश्यकताओं के परिणामस्वरूप जड़ी-बूटियों का महत्व और उनकी माँग बढ़ी है। औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित देवारण्य योजना समयानुकूल है। प्रदेश में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त और सक्षम स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कृषकों को चिन्हित किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi