Tue, Dec 30, 2025

MP College : UG-PG छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 18 मई से शुरू होगी प्रक्रिया, इस तरह मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP College : UG-PG छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 18 मई से शुरू होगी प्रक्रिया, इस तरह मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP College) में एक तरफ जहां यूजी पीजी कोर्स (UG-PG Courses) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया (Admission process) 17 मई से शुरू होगी वही एक्सीलेंस कॉलेज (excellence college) में 18 मई से प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। दरअसल एक्सीलेंस कॉलेज में हर वर्ष Seat Full होती है। इसलिए विद्यार्थी को अलग से आवेदन करने होते हैं। इसलिए प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। इसके लिए छात्रों को अलग से आईडी बनवाना अनिवार्य होगा। साथ ही संस्था अपनी मेरिट सूची स्वयं जारी करेंगे।

संभावना जताई जा रही है कि एक्सीलेंस कॉलेज में 7 नए कोर्स जुड़ने के बाद आवेदन की संख्या में वृद्धि देखी जाएगी। संस्थान में कुल 3500 सीटें हैं। जिसके लिए मेरिट सूची तैयार की गई है। उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा हर साल की पूरी सीटें भरी जाती है। छात्रों के आवेदन अधिक होने की वजह से एक्सीलेंस कॉलेज में हर साल 10 फीसद सीटें पढ़ते हैं।

ज्ञात हो कि इस वर्ष नए शिक्षा सत्र में 7 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। जिसमें बीबीए, फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स के अलावा क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स जैसे नए कोर्स को जोड़ा जाएगा। मामले में एक्सीलेंस कॉलेज के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल का कहना है कि हर साल संस्थान में UG-PG की सभी सीटों पर अधिक आवेदन आते हैं। वही कटऑफ भी अधिक रहता है।

Read More : पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DR में हुई वृद्धि, जून में बढ़कर आएगी पेंशन, मिलेगा 5 महीने का एरियर्स

इसलिए प्रक्रिया 18 मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए कुल सीटें 3500 रखी गई है। जिसके लिए 34 कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। PG में जहां 11 कोर्स संचालित हो रहे हैं। वहीं UG में कोर्स की संख्या 23 है। अतिथि शिक्षकों की संख्या जहां 80 है। वहीं शिक्षक की संख्या 70 आंकी जा रही है।

ज्ञात हो कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से मंजूरी ली जा चुकी है। यूजी कोर्स में फिलहाल 9 कोर्स का संचालन किया जाए। जिसमें अंग्रेजी, साहित्य, मनोविज्ञान, इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे विषयों में सीटें फुल हो जाती है। विषयों में सबसे ज्यादा प्रवेश देखने को मिलते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष व्यावसायिक कोर्स भी शुरू किया गया। जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। इसके लिए हर वर्ष मेरिट लिस्ट अलग से निकाली जाती है। वहीं इसके लिए कटऑफ भी अधिक होते हैं।