MP Corona: फिर बढे कोरोना के केस, 1 की मौत, एक्टिव केस 77 पहुंचा, CM ने कही बड़ी बात

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP corona) की स्थिति स्थिर है। प्रदेश में हर दिन Corona के केस सामने आ रहे हैं, 15 नवंबर को 8 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद 16 नवंबर को 4 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल इंदौर में 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदौर में एक वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 77 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि जितने मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उतने ही स्वस्थ हो अपने घर वापस भी लौट रहे हैं। जिससे संक्रमण की दर 0.01% और रिकवरी रेट 98.60% पर बनी हुई है।

कोरोना केसों की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 77 पहुंच गई है। रिकवरी रेट 98.60% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.01% रिकॉर्ड की गई है। जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें सभी के ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके साथ ही उन सब की ट्रैसिंग की जा रही है। इसके पहले 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को  9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi