MP: मप्र में बढ़े कोरोना केस, पाजिटिविटी रेट में उछाल, CM ने बुलाई बैठक, दिए ये निर्देश

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में स्कूल (MP School) खोलने के बाद कोरोना केसों (corona cases) की संख्या दोगनी हो गई है। दरअसल प्रदेश में corona के बढ़ते मामले के साथ ही प्रयोग पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) में बढ़ोतरी देखी गई है। 19 दिन बाद मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से 24 घंटे में 22 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस जबलपुर में सामने है। जबलपुर में 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना केसों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल समीक्षा बैठक बुलाई।

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सावधान होने का वक्त आ गया है। जन जागरूकता की गतिविधि corona cases को आमंत्रित कर रही है। जिस किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। उसे तत्काल अस्पताल जाकर डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि से खतरे की घंटी बनकर सतर्क होने का समय आ गया है। प्रतिदिन मॉनिटरिंग (monitoring) की जाए। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) पर फोकस किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi