MP Forest News : बाघों के बाद बढ़ेगी हाथियों की संख्या, असम से लाए जाएंगे 15 हाथी, जल्द राज्य का दौरा करेंगे दल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के वनों (MP Forest) का विस्तार देने के साथ बाघों के बाद हाथी (Elephant) लाने के प्रयास में मध्य प्रदेश सफल हो गया। दरअसल वन विभाग (Forest department) के कई दौरे के बाद आखिरकार असम सरकार (Assam Government) ने हाथी देने की सहमति दे दी है। प्रदेश भर में 6 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve)-10 नेशनल पार्क है। जिनमें 50 हाथियों की जरूरत है। इसी बीच असम से प्रदेश के वन अभयारण्यों के लिए 15 हाथी लाए जाएंगे।

दरअसल असम सरकार ने 15 हाथी देने पर सहमति दे दिए वन अधिकारी असम का दो बार दौरा कर चुके हैं। वहीं तीसरे दल को दौरे के लिए भेजा जाए। जिसमें हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें लाने की अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी। प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व और 10 नेशनल पार्क में 50 हाथी की जरूरत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi