सुप्रीम कोर्ट में MP को मिली बड़ी कामयाबी, बोले CM Shivraj- यह हर्ष और आनंद का क्षण

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में मध्य प्रदेश (MP) को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल बासमती चावल की GI Tagging को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज मध्य प्रदेश सरकार (mp government) की दलील को स्वीकार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट (madras high court) को एक बार फिर से मामले की सुनवाई का आदेश दिया है। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  ने कहा कि आज प्रदेश मैं बासमती चावल की खेती करने वाले किसान के लिए राहत की खबर है। साथ ही यह हर्ष और आनंद का क्षण है।

दरअसल मध्य प्रदेश के बासमती चावल के GI Tagging को लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति उत्पन्न है। इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसे मद्रास हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। वही मद्रास हाईकोर्ट की दलील के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील को स्वीकार कर लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi