भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा 126 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड को प्रबंधक महाप्रबंधक सहित सहायक महाप्रबंधक के लिए युवाओं की तलाश में है। यदि आप नौकरी (MP Government jobs 2022) में इच्छुक है तो 28 जनवरी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
दर्जन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2022 को जारी किया गया। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 रखी गई है।
पदों की डिटेल्स
- जनरल मैनेजर – 2 पद
- उप. जनरल मैनेजर – 18 पद
- सहायक जनरल मैनेजर – 38 पद
- मैनेजर – 61 पद
- अकाउंटेंट – 7 पद
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। दरअसल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उसकी उपयोगिता के आधार पर उसे प्रेफरेंस दी जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन अनुभव साक्षात्कार पर प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
IND VS SA 1st ODI : 31 रनों से हारा भारत, सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 की बढ़त
शिक्षा योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आपका स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा
महाप्रबंधक – सरकार / अर्ध सरकारी / पीएसयू / लिमिटेड में अधीक्षक अभियंता (सिविल) या समकक्ष के पद पर कार्यरत। कंपनी।
उप. महाप्रबंधक, सहायक जनरल मैनेजर, मैनेजर – बी.ई./बी.टेक. संबंधित विषय में।
अकाउंटेंट – कॉमर्स बैकग्राउंड के साथ टैली में काम करने का अनुभव।
आयु सीमा
वहीं पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 25 वर्ष न्यूनतम से 64 वर्ष अधिकतम तक होने चाहिए। नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2022 तक MPHRDC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले ले।