Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

हाई कोर्ट का बड़ा एक्शन, शासकीय कर्मचारी पर लगाया 5000 हजार रूपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

pm awas amount

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। MP हाईकोर्ट (MP High court) ने शासकीय कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (anganwadi workers) की सेवा मुक्ति के मामले में 4 साल से अधिक समय तक जवाब नहीं पेश करने पर हाईकोर्ट ने प्रोजेक्ट ऑफिसर (project officer) पर 5000 रूपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने जुर्माने की राशि अधिकारी को अपने जेब से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने एकीकृत बाल विकास परियोजना बिछिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाए। कोर्ट ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा मुक्ति के मामले में 4 साल मोहलत देने के बावजूद जवाब नहीं पेश करने पर यह कार्रवाई की है। वही कोर्ट ने कहा कि 4 सप्ताह की मोहलत देने के बावजूद यदि अब जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो मंडला जिले के कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफिसर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi