MP: आज से रीवा-जबलपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट, 17 जून को 2 ट्रेनें निरस्त

Pooja Khodani
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा तथा राजकोट दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। रीवा से यह ट्रेन आज 10 जून शुक्रवार रात रवाना होगी।परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी , 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 11 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी  तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे ।

PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा इस सुविधा का भी लाभ, देना होगा घोषणापत्र

पूर्व रेलवे ने विशाखापट्टनम से जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन एक-एक फेरा लगाएगी। ट्रेन 08501 विशाखापट्टनम से शुक्रवार 10 जून, 2022 को सुबह 10:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में जबलपुर से ट्रेन 08502 11 जून, 2022 को जबलपुर से दोपहर 13.35 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन विजयनगरम्, खुर्दारोड, भुवनेश्वर, संबलपुर, झारसीगुड़ा, बिलासपुर, अनूपपुर, कटनी साउथ के रास्ते चलेगी।

MP News: क्या बगावत की राह पर ये बीजेपी सासंद..? ट्वीट से मचा हड़कंप

इसके अलावा संबलपुर-दुर्ग-संबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 10 जून शुक्रवार को संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर टिटलागढ़, रायपुर, होते दुर्ग पहुंचेगी। इसी तरह से दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 11 जून शनिवार को 21:00 बजे रवाना होकर रायपुर, टीटलागढ़, होते 5:15 बजे संबलपुर 12 जून रविवार को पहुंचेगी।

रीवा-राजकोट-रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन- ऐसा रहेगा रूट

  • गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 10 जून शुक्रवार को रीवा से रात्रि 22:40 बजे प्रस्थान करके 23:50 बजे सतना,12:20 पर मैहर, 01:25 पर कटनी, 02:50 पर जबलपुर, 04:05 पर नरसिंहपुर, 04:38 पर गाडरवारा, सुबह 05:15 पिपरिया, 06:40 बजे इटारसी, 07:18 बजे होशंगाबाद, 08:40 बजे भोपाल,09:13 बजे संत हिरदाराम नगर, 10:14 बजे शुजालपुर,12:00 बजे उज्जैन,13:08 बजे नागदा और 13:50 बजे रतलाम 16:30 बजे गोधरा,17:55 बजे छायापुरी,18:3 5 बजे आनंद, शाम 19:50 बजे अहमदाबाद, 21:28 बजे वीरमगांव, 22:35 बजे सुरेंद्रनगर, 23:35 बजे वांकानेर और रविवार की रात 12 बजकर 45 मिनट पर राजकोट पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून रविवार को रात्रि में 23:05 बजे रीवा से रवाना होकर वांकानेर स्टेशन 23:43 बजे, अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 00:51 बजे, वीरमगांव स्टेशन 01:54 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03:00 बजे, आनंद स्टेशन 04:29 बजे, छायापुरी स्टेशन 05:03 बजे, गोधरा स्टेशन 06:01 बजे, रतलाम स्टेशन 08:25, नागदा 09:33 बजे, उज्जैन 10:40 बजे, शुजालपुर 12:15 बजे, संत हिरदाराम नगर 13:43 बजे, भोपाल 14:10 बजे, होशंगाबाद 15:15 बजे, इटारसी स्टेशन 15:55 बजे, पिपरिया स्टेशन 17:10 बजे, गाडरवारा स्टेशन 17:43 बजे ,नरसिंहपुर स्टेशन 18:18 बजे, जबलपुर स्टेशन 19:25 बजे, कटनी स्टेशन 20:50 बजे, रात 21:50 बजे मैहर, 22:20 बजे सतना और 23:25 बजे रीवा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08501 विशाखापत्तनम – जबलपुर परीक्षा स्पेशल 10 जून को विशाखापत्तनम से 10.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे विजयनगरम, 12.45 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.47 बजे पलासा, 14.45 बजे ब्रह्मापुर, 16.45 बजे खुर्दारोड, 17.15 बजे भुवनेश्वर, 17.50 बजे नरज मारथापुर,18.42 बजे ढेंकानल, 19.35 बजे ताल्चर रोड़, 20.02 बजे अंगुल, 21.25 बजे रैराखोल, 22.45 बजे संबलपुर और दूसरे दिन रात 12.10 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 03.15 बजे बिलासपुर, 05.50 बजे अनूपपुर, 09.05 बजे कटनी साउथ होते हुए शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसी तरह 08502 जबलपुर-विशाखापत्तनम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से 11 जून को 13.35 बजे रवाना होकर 15.00 बजे कटनी साउथ, 18.25 बजे अनूपपुर, 21.50 बजे बिलासपुर, दूसरे दिन 01.20 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 02.15 बजे संबलपुर, 03.42 बजे रैराखोल, 05.12 बजे अंगुल, 05.22 बजे ताल्चर रोड़, 06.07 बजे ढेंकानल, 06.55 बजे नरज मारथापुर, 07.30 बजे भुवनेश्वर, 08.00 बजे खुर्दारोड, 10.05 बजे ब्रह्मापुर, 11.07 बजे पलासा, 12.07 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.05 बजे विजयनगरम होते हुए रविवार को 14.00 बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

17 जून ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

  • गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मी बाई-आगरा कैंट मेमू और गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मी बाई मेमू रद्द 17 जून को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11077 जम्मूतवी-पुणे डबरा के मध्य 70 मिनट, गाडी संख्या 12137 फिरोजपुर-मुंबई सीएसटी डबरा के मध्य 60 मिनट,गाडी संख्या 12687 मदुरई-चंडीगड़ बरा के मध्य 50 मिनट तक रोका जाएगा।
  • इसके अलावा गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर को 80 मिनट और गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मी बाई-नई दिल्ली को 30 मिनट देरी से पुनर्निर्धारण किया जाएगा।

छग रेलवे भी चलाएगा स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ रेलवे प्रशासन ने भी परीक्षा को देखते हुए बिलासपुर-सिकंदराबाद- बिलासपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 11 जून (शनिवार) को बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर, भाटापारा ,रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव,डोगरगढ़ , गोंदिया, बल्हारशाह, काजीपेट, और 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी।ठीक इसी सिकंदराबाद स्टेशन से 14 जून (मंगलवार) को रवाना होकर काजीपेट, बल्हारशाह, गोंदिया, डोगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर पहुंचेगी ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News