MP: लापरवाही पर सचिव-पुलिसकर्मी समेत 9 निलंबित, 2 रोजगार सहायक बर्खास्त, वेतन रोका

mp news today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में लापरवाही पर कार्रवाई जारी है। आए दिन लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees Officer) पर एक्शन लिया जा रहा है।इसी कड़ी में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन प्रभारी CMO, नगर परिषद तलेन, जिला राजगढ़ को विभिन्न योजनाओं में अनियमितता करने के कारण निलंबित कर दिया है। वर्मा वर्तमान में नगर परिषद, अकोदिया, जिला शाजापुर में पदस्थ हैं। रमेश चंद्र वर्मा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय, उज्जैन रहेगा। वर्मा के विरुद्ध FIR दर्ज करवाने के निर्देश भी कलेक्टर राजगढ़ को दिये गये हैं।

बिजली उपभोक्ताओं को इस वर्ष 22500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ, कृषि उपभोक्ताओं की 93% बिल भरेगी सरकार

कटनी एसपी सुनील जैन ने युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के आरक्षकसौरभ जैन को निलंबित (Suspended) कर दिया है। आरोप है कि धर्मेंद्र कोल नामक युवक को शौचालय और आवास योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार सहायक अमरेश राय के घर पहुंचा तो उपस्थित सचिव कुंजबिहारी चन्पुरिया ने पुलिस को बुलावा लिया और उसकी पिटाई कर दी, इसका जैसे ही वीडियो वायरल हुआ एसपी ने कार्रवाई कर दी।वही एसपी ने पंचायत रोजगार सचिव अमरीश उर्फ मिंटू राय के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की विभिन्ना धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)