MP : प्रदेश में जल्द हो सकती है बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, मिले निर्देश, फेरबदल की तैयारी

राज्य शासन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों सीएम शिवराज (CM Shivraj) एक्शन मोड (Action Mode) में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही कई अधिकारी कर्मचारियों (MP Officers) पर गाज गिरने वाली है। इसके लिए तैयारी शुरू की गई। दरअसल मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) को निर्देश दिए गए हैं। सीएम के निर्देश के मुताबिक नाकारा और नाफरमान अफसरों की कुंडली तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है।

कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के नाफरमान अफसरों पर चर्चा की गई है। वहीं राष्ट्रीय कार्यवाहक अरुण कुमार और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कुछ अधिकारियों के नाम का भी उल्लेख किया है। इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी ऐसे हो गए हैं। जो मंत्रियों के फोन तक नहीं उठाते। जिसके बाद सीएम शिवराज द्वारा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के साथ सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री आवास में बैठक की। जिसके बाद नाकारा अफसरों की कुंडली तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है। उनकी बात को सुनने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi