MP News : सीएम शिवराज का सख्त रूख, भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज, कलेक्टर कमिश्नर सहित अधिकारियों को निर्देश, समय-सीमा पर पूरा हो कार्य

CM shivraj

CM Shivraj Instructions : मध्य प्रदेश में विकास कार्य की गति तेज है। लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन सहित अन्य शासकीय योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता और और उसे समय-सीमा में पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज

कड़े रुख हंसराज ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही और गड़बड़ी करने वाले पर तत्काल कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र हितग्राहियों को राशन सही मात्रा में निर्बाध रूप से उपलब्ध कराया जाए। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ जनसामान्य को सरल सहस तरीके से मिले इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर एफआईआर दर्ज किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi