Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP Politics : जीत की बधाई पर BJP-कांग्रेस में मचा बवाल, स्क्रीनशॉट वायरल, साइबर क्राइम में दर्ज हुई शिकायत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) हमेशा से अप्रत्याशित रही है। दरअसल प्रदेश में कौन सी घटना पर नया बवाल देखने को मिल जाए, यह आकलन लगाना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही एक मामला इंदौर (Indore) में देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश राजनीति में यह मामला साइबर क्राइम (cyber crime) का है। दरअसल बीजेपी विधायक (BJP MLA)  द्वारा कांग्रेस (congress) के महापौर प्रत्याशी को जीत की बधाई देने पर हंगामा मच गया है। इसके साथ ही बधाई पर भारी बवाल को देखते हुए अब बीजेपी विधायक ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है।

नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body election) में इंदौर से एक तरफ जहां कांग्रेस ने संजय शुक्ला को महापौर पद के लिए प्रत्याशी नियुक्त किया है। वही दूसरी तरफ इंदौर से BJP ने पुष्यमित्र भार्गव को महापौर पद के लिए चुना है। हालांकि इंदौर में इन दोनों के बीच जहां एक तरफ प्रतिस्पर्धा की आशंका जताई जा रही है। वहीं बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के फेसबुक पर उनका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जीत की बधाई दे दिया है। हालांकि अब इस बधाई पर हंगामा हुआ है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi