MP Politics: BJP प्रदेश प्रभारी ने भाजपा के इन सांसद, विधायक को कहा “नालायक”, ये है कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।बीते दिनों में भाजपा (BJP) की बैठक में प्रदेश प्रभारी ने ऐसे सांसद (MP) और विधायक (MLA) की बोलती बंद कर दी है, जो लगातार पार्टी के क्रियाकलापों पर सवाल खड़े करते हैं। बैठक में प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) ने कहा कि चार-पांच बार भी सांसद और विधायक बनने के बाद अगर कोई नेता पार्टी से खुश नहीं है तो वह अयोग्य है। उसे नालायक की संज्ञा दी जानी चाहिए। ऐसे नहीं तो पार्टी पर ही आरोप लगाते हैं कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया है और साथ ही वह अपना गुस्सा पार्टी पर निकालते हैं।

राव गुरुवार को भोपाल के रविदास मंदिर में पार्टी के एससी सेल (SC Cell) पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। राव ने कहा कि अगर कोई तीन, चार या पांच बार सांसद या विधायक चुने जाने के बाद कहता है कि उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले, तो उससे बड़ा अयोग्य (नालायक) कोई नहीं है। शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है। उन्होंने कहा कि ये नेता अपना गुस्सा निकालने के लिए अपनी पार्टी को भी घेर लेते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi