MP Politics: मंगलवार को देवास से यात्रा शुरु करेंगे सिंधिया, सीएम शिवराज भी रहेंगे साथ

mp bjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 16 अगस्त से मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) के मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा ( Jan Ashirwad yatra 2021) निकालने जा रहे है। इसमें मध्य प्रदेश के तीन केंद्रीय मंत्री  डॉ. वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एसपीएस बघेल शामिल है, जो जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की योजनाएं जनता को बताएंगे और अबतक उनको दिए समर्थन के लिए आशीर्वाद लेंगे। तीनों मंत्रियों की यात्राएं 16 से 24 अगस्त तक चलेंगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आज सोमवार को ग्वालियर से करेंगे।

MP Weather: 3 दिन बाद लगेगी झमाझम की झड़ी, आज इन जिलों में गरज के साथ बौछार

दरअसल,  भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राएं आज 16 अगस्त से प्रारंभ होंगी। इन यात्राओं के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे। इसी क्रम में  सोमवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री  एसपीएस बघेल अपनी आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ मां पीतांबरा की नगरी दतिया से करेंगे। उधर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त को देवास से तथा केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को ग्वालियर से प्रारंभ होगी।तीनों मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा मंदिर, मठ, गुरुद्वारा और शहीदों के घरों से होते हुए गुजरेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)