MP Rajya sabha Election : 1 सीट पर कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार के नाम, कमलनाथ ने की घोषणा, BJP के 2 सीटों पर संशय बरकरार

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 10 जून को राज्यसभा (Rajya sabha election) की 57 सीटों पर फैसला होना है। इस बीच मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव (MP Rajya sabha election) में बीजेपी (BJP) को जहां 2 सीटे है, वहीं कांग्रेस (congress) को एक सीट मिलना तय हुआ है। वहीं कांग्रेस ने एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने इसकी घोषणा की है। दरअसल कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तंखा (vivek tankha) राज्यसभा पहुंचेंगे।

बता दें कि MP राज्यसभा में 3 सीटें खाली हो रही है। जिसमें से 2 सीटें बीजेपी और 1 सीटें कांग्रेस को मिलना तय है। कांग्रेस की तरफ से विवेक तंखा का कार्यकाल 29 जून को पूरा हो रहा है। विवेक तंखा की जगह पार्टी में कई नामों पर असमंजस बनी हुई थी। हालांकि कई नामों पर चर्चा जारी थी बाद में आखिरकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने विवेक तंखा के नाम पर मुहर लगा दी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi