MP Recruitment 2021: सिविल जज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 29 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

Kashish Trivedi
Published on -
Indian Postal Department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government jobs) की तलाश कर रहे युवाओं (youth) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High court) जबलपुर सिविल जज जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल एग्जाम 2021 का विज्ञापन (notification) जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल जज जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल परीक्षा 2021-22 (Civil Judge Junior Division Entry Level Exam 2021-22) से कुल 123 अस्थाई पदों के लिए आवेदन पत्र (Recruitment 2021) आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन 29 दिसंबर से शुरू होंगे।

जारी विज्ञापन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 29 दिसंबर 2021 रखी गई है। इसके लिए आवेदन 29 दिसंबर, 2021 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2022 रात्रि 11:55 रखी गई है।

 बालाघाट : ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार

जारी अधिसूचना के मुताबिक व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड का पत्र में द्वितीय श्रेणी का पद माना गया है। वहीं इन पदों के लिए वेतनमान 27700 से लेकर 44770 रुपए तक महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते के साथ रखी गई है। वहीं परीक्षा में चयनित आवेदक की नियुक्ति 2 वर्ष के लिए प्रोबेशनरी अवधि पर की जाएगी।

21 दिसंबर 2021 को प्रकाशित हुई विज्ञापन के मुताबिक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और लिखित परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। वहीं इस आवेदन के जरिए कुल 123 अस्थाई पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 62 पद, अनुसूचित जाति के 19 सहित अनुसूचित जनजाति के 25 पद शामिल है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के 17 पद इस भर्ती के लिए जारी किए गए हैं।

Notification Link

https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/ME/21.12.2021%20Advertisement%20of%20Civil%20Judge,%20Junior%20Division%20(Entry%20Level)%20Exam-2021.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News