नए रूप में लागू होगी ये योजना, गरीबों-श्रमिकों को मिलेगा आर्थिक लाभ, CM Shivraj के निर्देश

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा लगातार विभागों (department) की समीक्षा बैठक की जा रही। इस दौरान विभागों को अधूरे काम को पूर्ण करने के निर्देश के अलावा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे भी संबल योजना (MP Sambal yojna) को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना गरीबों के कल्याण की लागू की गई थी। जिसे आगे आने वाले वित्तीय वर्ष में एक रूपरेखा किसने तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2019 में योजना के कार्य में रुकावट आई है। उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।

शिवराज ने कहा कि वर्तमान में योजना की कमी को दूर करने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं उन्होंने श्रम विभाग को इस योजना में अच्छे परिणाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश में चलने वाली मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना गरीबों के कल्याण की विशिष्ट योजना है। इसकी पैकेजिंग पर फिर से काम किया जाए और वित्तीय वर्ष में इसे फिर से लागू किया जाए। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 1 अप्रैल 2018 से शुरू की गई। सूचना में ऐसे लोग शामिल किए जाते हैं। जिन्हें पीएफ, ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिलता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi