MP School : शिक्षकों की पदस्थापना पर बड़ी अपडेट, DPI ने जारी किया आदेश, नहीं किया जाएगा कार्यमुक्त

teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद आखिर  मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) को 13 जून से खोला दिया जाएगा। CM Rise School 13 जून से खोले जाने से पहले ही शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया (teacher recruitment process) को लेकर अभी भी कई तरह की परेशानी देखने को मिल रही है। वहीं डीपीआई (DPI) द्वारा नवीन आदेश जारी कर दिया है। जिसका सीधा असर 200 शिक्षकों की पदस्थापना पर होगा।

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 4322 शिक्षकों को आदेश जारी करते हुए 1 जून तक पदस्थापना के आदेश जारी किए गए थे। जिसमें से 3620 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया है। वही 84 फिर से शिक्षक द्वारा CM Rise School के कार्य भार को ग्रहण किए जाने के बाद 200 शिक्षकों द्वारा पदस्थापना आदेश के खिलाफ आवेदन कर दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi