भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) को लेकर बड़ी ख़बर है। दरअसल निजी स्कूलों (private school) की तर्ज पर तैयार हो रहे हैं। सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में प्राचार्य के 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन प्राचार्य को दायित्व दिया गया है कि भोपाल में प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें अन्य शिक्षकों के साथ साझा करेंगे और ऐसे ही शिक्षकों का प्रशिक्षण चालू रहेगा।
सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य को प्रबंधन का पाठ पढ़ने के साथ-साथ उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन स्कूलों में ग्वालियर के 8 प्राचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य को नियुक्ति देने से पहले उनका प्रशिक्षण देना अनिवार्य है। प्रशिक्षण भोपाल में दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षक और प्राचार्य को स्कूल प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन के लिए विशेष तैयारी की गई है।
Read More : MP Weather : जारी है लू का प्रभाव, मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया
बीते दिनों CM Rise School की बैठक करते हुए सीएम शिवराज ने मंत्रियों सहित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके साथ ही बड़ी घोषणा की गई थी कि जून के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में कई सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। इससे पहले प्राचार्य की स्कूलों में नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
वहीं स्कूल का प्रबंधन बेहतर हो इसके लिए सीएम राजे स्कूल में शिक्षक और प्राचार्य का चयन किया गया है चयनित प्राचार्य और शिक्षकों को 11 दिन के आवासीय प्रशिक्षण दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में पहले प्राचार्य को दिल्ली भेज कर वहां के स्कूलों की व्यवस्था दिखाई जाएगी। इसके लिए प्राचार्य को अन्य गुर सिखाए जा रहे हैं। साथ ही विकास मॉडल को तैयार कर सीएम राइज स्कूलों को विकास मॉडल पर चलाने की तैयारी की जा रही है।
प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य और शिक्षक शासकीय स्कूल दिल्ली के संचालन का कार्यभार भी देखेंगे। स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के साथ निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार किया गया। इसके लिए शिक्षकों और प्राचार्य को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। इस विशेष प्रशिक्षण में प्राचार्य व शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए थे। जिसके बाद से प्राचार्य शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं।