MP School : जून के आखिरी सप्ताह से संचालित होंगे स्कूल, प्राचार्य को दिया जा रहा प्रशिक्षण, छात्रों को मिलेगा लाभ

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) को लेकर बड़ी ख़बर है। दरअसल निजी स्कूलों (private school) की तर्ज पर तैयार हो रहे हैं। सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में प्राचार्य के 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन प्राचार्य को दायित्व दिया गया है कि भोपाल में प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें अन्य शिक्षकों के साथ साझा करेंगे और ऐसे ही शिक्षकों का प्रशिक्षण चालू रहेगा।

सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य को प्रबंधन का पाठ पढ़ने के साथ-साथ उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन स्कूलों में ग्वालियर के 8 प्राचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य को नियुक्ति देने से पहले उनका प्रशिक्षण देना अनिवार्य है। प्रशिक्षण भोपाल में दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षक और प्राचार्य को स्कूल प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन के लिए विशेष तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi